NCERT Class 9 History MCQs Chapter – 4. वन्य समाज और उपनिवेशवाद (Van Samaj Aur Upnivesh Class 9th Objective Questions)
4. वन्य समाज और उपनिवेशवाद
1. जैव-विविधता हेतु निम्न में से कौन- सा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
(a) प्रशिचमी घाट क्षेत्र
(b) अमेजन क्षेत्र
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) अमेजन क्षेत्र
2. निम्न में कौन-सी व्यावसायिक फसल नहीं हैं ?
(a) पटसन
(b) गन्ना
(c) गेंहूँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (d) इनमें से कोई नहीं
3. देश का पहला वन महानिदेशक डायट्रिच ब्रैण्डिस को नियुक्त किया गया था । इनका सम्बन्ध किस देश से था ?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) ब्रिटेन
(d) जापान
Ans :- (a) जर्मनी
4. वन अधिनियम 1865 में पहली बार संशोधन किस वर्ष किया गया ?
(a) 1879 ई.
(b) 1878 ई.
(c) 1875 ई.
(d) 1927 ई.
Ans :- (b) 1878 ई.
5. स्थानान्तरित कृषि के अन्तर्गत फसल हेतु बीज कब बिखेरे जाते हैं ?
(a) जनवरी माह के दौरान
(b) अक्टूबर माह के दौरान
(c) नवम्बर माह के दौरान
(d) मानसून की पहली बारिश के पश्चात्
Ans :- (d) मानसून की पहली बारिश के पश्चात्
6. दक्षिण-पूर्वीं एशिया में झूम कृषि को किस नाम से जानते है ?
(a) लादिंग
(b) पेंदा
(c) बेवर
(d) पोडु
Ans :- (a) लादिंग
7. कुमारी एक झूम कृषि का प्रकार है। यह शब्द किस देश में प्रचलित है ?
(a) अफ्रीका
(b) अमेरिका
(c) इण्डोनेशिया
(d) भारत
Ans :- (d) भारत
8. बिरसा मुण्डा का बिद्रोही क्षेत्र कौन-सा था ?
(a) सन्थल परगाना
(b) छोटा नागपूर
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
Ans :- (b) छोटा नागपूर
9. ‘धुरवा’ एवं ‘भतरा’ किस क्षेत्र के अदिवासी समुदाय हैं?
(a) बस्तर
(b) छोटानागपुर
(c) मध्य प्रदेश
(d) सन्थल परगना
Ans :- (a) बस्तर
10. ‘भस्म करो भागो नीति’ किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(a) सुमाजा
(b) हॉलैण्ड
(c) जावा
(d) भारत
Ans :- (c) जावा
11. इम्पीरियल फॅरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1907
(d) 1908
Ans :- (b) 1906
12. देहरादून में साम्राज्यवादी वन शोधन संस्थान कब स्थापित हुआ ?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1907
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) 1906
13. गोण्ड वन्य समुदाय भारत के किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(a) केरल
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) छत्तीसगढ़
14. भारतीय वन्य सेवा की स्थापना कब हुई ?
(a) 1857 ई.
(b) 1861 ई.
(c) 1864 ई.
(d) इनमें से काई नहीं
Ans :- (c) 1864 ई.
15. इम्पीरियल फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) शिमला
(c) शिालंग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) देहरादून
16. भारत का प्रथम वन महानिदेशक कौन था ?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड मैकॉले
(c) डायट्रिच बैंडिस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) डायट्रिच बैंडिस
17. बस्तर कहाँ है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उड़ीसा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
Ans :- (d) छत्तीसगढ़
18. एक मील लंबी रेल लाइन बिछाने में कितने में कितनी स्लीपरों को आवश्यकता पड़ती थी ?
(a) 1760 – 2000 स्लीपर
(b) 1000 – 1500 स्लीपर
(c) 1500 -1550 स्लीपर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) 1760 – 2000 स्लीपर
19. स्लीपर कहाँ लगते हैं ?
(a) रेल के इंजन में
(b) रेल की पटरी पर
(c) रेल के डिब्बों में
(d) कही नहीं
Ans :- (b) रेल की पटरी पर
20. कांटेदार छाल वाला वृक्ष कौन –सा है ?
(a) बरगद
(b) सेमूर
(c) पिपल
(d) इनमें कोई नहीं
Ans :- (b) सेमूर
21. घर बनाने या ईंधन के लिए लोग लकड़ियाँ कहाँ से ले जा सकते थे ?
(a) सुरक्षित वन से
(b) ग्रामीण वनों से
(c) आरक्षित वनों से
(d) B और C दोनों से
Ans :- (d) B और C दोनों से
22. किस अंग्रेज अफसर ने 400 बाघों का मारा था ?
(a) जिम कॉर्बट
(b) लार्ड रीडिंग
(c) बॅडिस 7
(d) जॉर्ज यूल
Ans :- (d) जॉर्ज यूल
23. भारत का प्रथम वन महानिदेशक कौन था ?
(a) डायट्रिच बैंडिस
(b) लार्ड रीडिंग
(c) लार्ड मैकॉले
(d) जॉर्ज यूल
Ans :- (a) डायट्रिच बैंडिस
24. वनों के समाप्त होने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता हैं ?
(a) प्रदुषण
(b) वन – विनाश
(c) वनोंत्पाद
(d) उपरोक्त सभी
Ans :- (b) वन – विनाश
25. सीधी पंक्ति में एक ही तरह पेड़ लगाकर इस क्षेत्र को क्या नाम दिया गया ?
(a) बागान
(b) रेंजर
(c) रिजॉर्ट
(d) उपरोक्त सभी
Ans :- (a) बागान
Van Samaj Aur Upnivesh Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply