NCERT Class 9 Political Science MCQs Chapter – 4. संस्थाओं का कामकाज (Sansthaon Ka Kamkaj Class 9th Objective Questions)
4. संस्थाओं का कामकाज
1. सरकार द्वारा बी. पी. मण्डल की अध्यक्षता में द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब किया गया ?
(a) वर्ष 1979 में
(b) वर्ष 1980 में
(c) वर्ष 1990 में
(d) वर्ष 1993 में
Ans :- (a) वर्ष 1979 में
2. निम्न में से कौन सरकार का प्रमुख होता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) प्रधानमंत्री
3. भारत में सरकार पर किसका प्रत्यक्ष रूप से नियन्त्रण होता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) इनमें से काई नहीं
Ans :- (c) संसद
4. निम्न में से कौन सा एक संसद का अंग है ?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) राष्ट्रपति
(d) ये सभी
Ans :- (d) ये सभी
5. धन से सम्बन्धित मामलों को राज्यसभा अधिकतम कितने दिनों तक रोककर रख सकती है ?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16
Ans :- (b) 14
6. निम्न में से किसकी नियुक्त राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ?
(a) नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक
(b) महान्यायवादी
(c) चुनाव आयुक्त
(d) उपरोक्त सभी
Ans :- (d) उपरोक्त सभी
7. संसद के दानों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता करता है
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) राज्यसभा अध्यक्ष
(d) लोकसभा के उपाध्यक्ष
Ans :- (b) लोकसभा अध्यक्ष
8. संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रीय आपातकाल का प्रावधान किया गया है ?
(a) अनुच्छेद- 352
(b) अनुच्छेद- 356
(c) अनुच्छेद- 360
(d) अनुच्छेद- 351
Ans :- (a) अनुच्छेद- 352
9. राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में शामिल होते हैं
(a) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
(b) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
(c) राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
(d) उपरोक्त सभी
Ans :- (d) उपरोक्त सभी
10. निम्न में से किसे मौलिक अधिकारों के संरक्षक के रूप में माना जाता है ?
(a) न्यायपालिका को
(b) कार्यपालिका को
(c) विधानपालिका को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) न्यायपालिका को
11. हमारे देश की कार्यपालिका का प्रमुख कौन होता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) मुख्यमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) राष्ट्रपति
12. लोकसभा का कार्य काल कितना होता है
(a) 5 साल
(b) 10 साल
(c) 7 साल
(d) 6 साल
Ans :- (a) 5 साल
13. संसद के उच्च सदन को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) राज्यसभा
14. निम्न में कौन राजैतिक कार्यपालिका का हिस्सा होता है ?
(a) जिलाधीश
(b) गृह मंत्रालय का सचिव
(c) पुलिस महानिदेशक
(d) पुलिय महानिदेशक
Ans :- (b) गृह मंत्रालय का सचिव
15. राज्य का सर्वोच्च (प्रधान) कौन होता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) केन्द्रीयमंत्री
(c) मंत्री परिषद
(d) राष्ट्रपति
Ans :- (d) राष्ट्रपति
16. संसद के कितने सदन होते हैं ?
(a) चार सदन
(b) तीन सदन
(c) दो सदन
(d) पाँच सदन
Ans :- (c) दो सदन
17. लोकसभा में कुल कितने सदस्य होते हैं ?
(a) 450 सदस्य
(b) 245 सदस्य
(c) 150 सदस्य
(d) 545 सदस्य
Ans :- (b) 245 सदस्य
18. भारतीय रक्षा बल का सर्वोच्च अधिकारी होता है
(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) राष्ट्रपति
19. भारतीय नागरिकों के अधिकार व स्वतंत्रा का रक्षक कौन है ?
(a) कार्यपालिका
(b) न्यायपालिका
(c) विधानपालिका
(d) संयुक्त राष्ट्र संघ
Ans :- (b) न्यायपालिका
20. भारतीय संसद के अंग नहीं हैं
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यसभा
(c) लोकसभा
(d) सर्वोच्च न्यायालय
Ans :- (d) सर्वोच्च न्यायालय
Sansthaon Ka Kamkaj Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply