NCERT Class 9 Geography MCQs Chapter – 4. जलवायु (Jalvayu Class 9th Objective Questions)
4. जलवायु
1. दैनिक तापान्तर निम्लिखित में से किस क्षेत्र में सर्वाधिक पाया जाता है ?
(a) दक्षिणी पठार भाग
(b) पूर्वी तटवर्ती क्षेत्र
(c) थार मरूस्थल
(d) पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्र
Ans :- (d) पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्र
2. भारतीय जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक हैं
(a) अक्षांशीय स्थिति
(b) उच्चावच
(c) धरातलीय पवन
(d) ये सभी
Ans :- (d) ये सभी
3. शीत ऋतु में भारत में किस राज्य में वर्षा होती है ?
(a) गुजरात में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) कर्नाटक में
(d) तमिलनाडु में
Ans :- (d) तमिलनाडु में
4. तमिलनाडु के तट पर अधिकांश वर्षा किस माह में होती है ?
(a) अक्टुबर एवं नवम्बर
(b) अगस्त एवं सितम्बर
(c) नवम्बर एवं दिसम्बर
(d) दिसम्बर एवं जनवरी
Ans :- (a) अक्टुबर एवं नवम्बर
5. भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला माह है
(a) मई
(b) जुलाई
(c) अगस्त
(d) जनवरी
Ans :- (c) अगस्त
6. भारत के तटीय भागों में कैसी जलवायु पाई जाती है ?
(a) सम लवायु
(b) विषम जलवायु
(c) अत्यधिक गर्म जलवायु
(d) ठण्डी जलवायु
Ans :- (a) सम लवायु
7. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्र मके सम्मिलित है ?
(a) मेघालय
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) गुजरात
Ans :- (a) मेघालय
8. भारत में सर्वधिक वर्षा वाला क्षेत्र है
(a) उत्तरी क्षेत्र
(b) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(c) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
(d) से सभी
Ans :- (b) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
9. भारत में पाई जाने वाली मुख्य ऋतुएँ हैं
(a) शीत ऋतु
(b) वर्षा ऋतु
(c) ग्रीष्म ऋतु
(d) से सभी
Ans :- (d) से सभी
10. ‘काल बैशाखी’ का सम्बन्ध भारत के किस राज्य में पाया जाता है ?
(a) पं. बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
Ans :- (a) पं. बंगाल
11. भारत में मानसून का प्रारम्भ कब से होता है ?
(a) 5 जून
(b) 15 अगस्त
(c) 1 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) 1 जून
12. शीतकालीन वर्षा से किस फसल को लाभ पहुंचाता है ?
(a) रबी
(b) जायद
(c) खरीफ
(d) अगहनी
Ans :- (a) रबी
13. मॉनसून – पूर्व वर्षा से तमिलनाडु में किस फसल को लाभ पहुँचता है ?
(a) कहवा
(b) चाय
(c) मूंगफली
(d) कपास
Ans :- (a) कहवा
14. जून से सितम्बर के बीच भारत में कौन – सी ऋतु रहती है ?
(a) शीत
(b) शरद
(c) वर्षा
(d) ग्रीष्म
Ans :- (c) वर्षा
15. इनमें कौन अत्यल्प वर्षा का क्षेत्र है ?
(a) केरल
(b) नागपुर
(c) शिलांग
(d) लेह
Ans :- (d) लेह
16. इनमें से कौन वायुमंडलीय दशाओं का तत्व नहीं है ?
(a) आर्द्रता
(b) वायुदाब
(c) लवणता
(d) तापमान
Ans :- (c) लवणता
17. जाड़े में सबसे ज्यादा ठंढ़ा कहाँ पड़ता है ?
(a) पहलगाँव
(b) जम्मू
(c) खिलनमर्ग
(d) गुलमर्ग
Ans :- (c) खिलनमर्ग
18. चेरापूँजी और मौसिमराम किस राज्य में स्थित है ?
(a) असम में
(b) मेघालय में
(c) अरूणाचल प्रदेश में
(d) त्रिपुरा में
Ans :- (b) मेघालय में
19. जाड़े में किस दिशा से चक्रवात आकर भारत में वर्षा करता है ?
(a) उत्तर –पश्चिम
(b) दक्षिण – पूर्व
(c) उत्तर – पूर्व
(d) दक्षिण – पश्चिम
Ans :- (a) उत्तर –पश्चिम
20. ग्रीष्मकाल में उत्तरी मैदान में चलनेवाली धूलभरी गर्म हवा को क्या कहा जाता है ?
(a) फूलों की वर्षा
(b) आम्र बौछार
(c) नॉरवेस्टर
(d) लू
Ans :- (d) लू
21. ग्रीष्म ऋतु का कौन स्थानीय तूफान है जो कहवा की खेती के लिए उपयोगी होती है ?
(a) फूलों वाली बौछार
(b) काल वैशाखी
(c) आम्र वर्षा
(d) लू
Ans :- (c) आम्र वर्षा
22. मई महीने में पश्चिम बंगाल में चलनेवाली धूल भरी आँधी को क्या कहते हैं ?
(a) काल वैशाखी
(b) व्यापारिक पवन
(c) लू
(d) इनमें से कोई नही
Ans :- (a) काल वैशाखी
23. भारत में उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात प्राय : कहाँ आते हैं
(a) असम में
(b) उड़ीसा में
(c) गुजरात में
(d) पंजाब में
Ans :- (b) उड़ीसा में
24. मौसिमराम में वर्षा का औसत क्या है ?
(a) 100 सेंटीमीटर
(b) 1,800 सेंटीमीटर
(c) 9,213 सेंटीमीटर
(d) 1,392 सेंटीमीटर
Ans :- (d) 1,392 सेंटीमीटर
25. ग्रीष्मकाल में सबसे अधिक तापमान किस स्थान में रिकॉर्ड किया जाता है ?
(a) गंगानगर में
(b) सीतापुर में
(c) यमुनानगर में
(d) रामनगर में
Ans :- (a) गंगानगर में
Jalvayu Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply