NCERT Class 9 History MCQs Chapter – 2. यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रान्ति (Europe Me Samajwad Aur Rusi Kranti Class 9th Objective Questions)
2. यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रान्ति
1. रूस की क्रान्ति किस वर्ष हुई थी ?
(a) वर्ष 1908 में
(b) वर्ष 1912 में
(c) वर्ष 1915 में
(d) वर्ष 1917 में
Ans :- (d) वर्ष 1917 में
2. निम्नलिखित में से कौन रूसी क्रान्ति का तात्कालिक कारण था ?
(a) जार का निरंकुश शासन
(b) जनता का दुर्दशा
(c) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय
(d) वर्ष 1905 की रूसी क्रन्ति
Ans :- (c) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय
3. रूसी क्रान्ति के पश्चात् कौन-सी व्यवस्था रूस में आई ?
(a) तानाशाही
(b) साम्यवादी
(c) पूँजीवादी
(d) नाजीवादी
Ans :- (b) साम्यवादी
4. खूनी रविवार की घटना कहाँ हुई थी ?
(a) मॉस्को में
(b) सेण्ट पीटर्सबर्ग में
(c) लेनिनग्रड में
(d) तासकन्द
Ans :- (b) सेण्ट पीटर्सबर्ग में
5. रूसी क्रान्ति की तिथि है
(a) 7 मार्च, 1917
(b) 17 मार्च, 1917
(c) 6 अक्टूबर, 1917
(d) 7 नवम्बर, 1917
Ans :- (d) 7 नवम्बर, 1917
6. समाजवाद का जनक कौन था ?
(a) रूसो
(b) मार्टिन लूथर
(c) स्तलिन
(d) कार्ल मार्क्स
Ans :- (d) कार्ल मार्क्स
7. बोल्शेविक दल का प्रमुख नेता था ?
(a) लेनिन
(b) करेंस्की
(c) रूसो
(d) कार्ल मार्क्स
Ans :- (a) लेनिन
8. किस स्थान से वर्ष 1917 की रूसी क्रान्ति की शुरूआत हुई थी ?
(a) साइबेरिया
(b) पेरिस
(c) पेत्रोग्राद
(d) ब्लाडिवोस्टक
Ans :- (c) पेत्रोग्राद
9. निम्नलिखित में से कौन सी रूस की क्रान्ति से सम्बन्धित था ?
(a) लेनिन
(b) अब्राहम लिंकन
(c) रूसो
(d) बिस्मार्क
Ans :- (a) लेनिन
10. लेनिन द्वारा गठित की गई सेना का नाम क्या था ?
(a) क्रान्ति सेना
(b) काली सेना
(c) मुक्ति सेना
(d) लाल सेना
Ans :- (d) लाल सेना
11. किस वर्ष जाकर साम्राज्य का पतन हो गया ?
(a) मार्च, 1917
(b) मार्च, 1918
(c) फरवरी, 1918
(d) नवम्बर, 1917
Ans :- (a) मार्च, 1917
12. ‘नया समन्वय’ नामक सहकारी समुदाय का सुझाव किसके द्वारा दिया गया ?
(a) रॉबर्ट ओवेन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) लुई ब्लांक
(d) मार्टिन लूथर
Ans :- (a) रॉबर्ट ओवेन
13. बोल्शेविकों द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(a) मार्च, 1917
(b) मार्च, 1917
(c) अक्टूबर, 1917
(d) नवम्बर, 1917
Ans :- (d) नवम्बर, 1917
14. रूस में होने वाले गृह युद्ध का समय था ?
(a) 1915-17
(b) 1918-20
(c) 1921-23
(d) 1924-26
Ans :- (b) 1918-20
15. यूरोप के अतिवादी किसके विरोधी थे ?
(a) निजी संपत्ति के
(b) निजी संपत्ति कें केंद्रीयकरण के
(c) महिलाओं कों मतधिकारी देने के
(d) बहुमत जनसंख्या की सरकारी के
Ans :- (b) निजी संपत्ति कें केंद्रीयकरण के
Europe Me Samajwad Aur Rusi Kranti Class 9th Objective Questions
16. समाजवादी सभी बुराइयों कीजड़ किसे मानते थे ?
(a) धन के समान वितरण को
(b) उत्पादन के साधनों पर समाज के अधिकार को
(c) निजी संपत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) निजी संपत्ति
17. राबर्ट ओवन समाजवादी था ?
(a) फ्रांसीसी
(b) अंग्रेज
(c) रूसी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) अंग्रेज
18. 19वीं शताब्दी में यूरोप के रूढिवादीयों के विचारों में क्या परिवर्तन आया ?
(a) संपत्ति का बटवारा समान हो
(b) समाज व्यावस्था में धीरे-धीरे परिवर्तन लाया जाये
(c) महिलाओं को संपत्ति का अधिकार न दिया जाए
(d) क्रान्तियां लाई जाए
Ans :- (b) समाज व्यावस्था में धीरे-धीरे परिवर्तन लाया जाये
19. फ्रांसीसी समाजवादी कौन -सा था ?
(a) राबर्ट ओवन
(b) कार्ल माकर्स
(c) लुई ब्लांक
(d) फ्रेड्रिक एंगल्ज
Ans :- (c) लुई ब्लांक
20. समाजबाद का मानना है ?
(a) सारी मुनाफा उद्योगपतियों का मिलना चाहिए
(b) सारी संपत्ति पर समाज (राज्य) का नियंत्रण होना चाहिए
(c) सारी संपत्ति पर पूंजीपतियों का अधिकार होना चाहिए
(d) इनमें से काई नहीं
Ans :- (b) सारी संपत्ति पर समाज (राज्य) का नियंत्रण होना चाहिए
Europe Me Samajwad Aur Rusi Kranti Class 9th Objective Questions
21. रूसी साम्राज्य का प्रमुख धर्म था ?
(a) कैथोलिक
(b) प्रोटेस्टैंट
(c) इस्लाम
(d) रूसी आर्थोडाक्स चर्च
Ans :- (d) रूसी आर्थोडाक्स चर्च
22. क्रांति से पूर्व रूस के सूती वस्त्र उद्योग में हड़ताल हुई ?
(a) 1904
(b) 1914
(c) 1950
(d) 1896-97
Ans :- (d) 1896-97
23. रूसी साम्राज्य में मुस्लिम धर्म सुधारक क्या कहलाते थे ?
(a) उलेमा
(b) डयूमा
(c) जांदीदिस्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) जांदीदिस्ट
24. पूंजीपति के लिए मज़दूर ही मुनाफा कमाता है, यह विचार दिया था ?
(a) लेनिन ने
(b) केरेंस्की
(c) प्रिंस ल्योव
(d) कार्ल माकर्स ने
Ans :- (d) कार्ल माकर्स ने
25. 1914 से रूस में निम्नलिखित दल अवैध था ?
(a) बोल्शेविक दल
(b) मेनशेविक दल
(c) रूसी समाजबाद वकर्स पार्टी
(d) उपरोक्त सभी
Ans :- (d) उपरोक्त सभी
Europe Me Samajwad Aur Rusi Kranti Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply