NCERT Class 9 Geography MCQs Chapter – 2. भारत का भौतिक स्वरूप (Bharat ka Bhautik Swaroop Class 9th Objective Question)
2. भारत का भौतिक स्वरूप
1. भारत के कुल क्षेत्रफल में मैदानी भाग है (2011)
(a) लगभग 43%
(b) लगफग 40%
(c) लगभग 33%
(d) लगभग 30%
Ans :- (a) लगभग 43%
2. माउण्ट एवरेस्ट की ऊँचाई है
(a) 8848 मीटर
(b) 7747 मीटर
(c) 6646 मीटर
(d) 5545 मीटर
Ans :- (a) 8848 मीटर
3. कंचनजंघा चोटी अवस्थि है (2015)
(a) जम्मू कशमीर में
(b) उत्तराखण्ड में
(c) सिक्किम में
(d) हिमाचल प्रदेश में
Ans :- (c) सिक्किम में
4. नन्दादेवी शिखर किस राज्य में स्थित है? (2008)
(a) नेपाल में
(b) भूटान में
(c) भारत में
(d) पकिस्तान में
Ans :- (c) भारत में
5. निम्नलिखित में से कौन सा चोटी भातर में स्थित है ?
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) धौलागिरि
(c) अन्नपूर्णा
(d) नन्दादेवी
Ans :- (d) नन्दादेवी
6. नन्दादेवी शिखर किस राज्य में स्थित है ? (2008)
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उत्तराखण्ड
Ans :- (d) उत्तराखण्ड
7. समुद्रतल से K2 पर्वत की ऊँचाई कितनी है ?
(a) 8,848 मीटर
(b) 8,611 मीटर
(c) 8,560 मीटर
(d) 8,481 मीटी
Ans :- (b) 8,611 मीटर
8. शिवालिक पर्वत स्थित है
(a) उत्तरी भारत में
(b) दक्षिणी भारत में
(c) पूर्वी भारत में
(d) पश्चिमी भारत में
Ans :- (a) उत्तरी भारत में
9. ‘दून’ एवं ‘द्वार’ जैसी घाटी किस हिमालय की घाटी है ?
(a) वृहद् हिमालय
(b) लघु हिमालय
(c) शिवालिक हिमालय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) शिवालिक हिमालय
10. जोजिला दर्रा जोड़ता है (2012)
(a) जम्मू और काश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) अरूणाचल प्रदेश
Ans :- (b) हिमाचल प्रदेश
11. शिपकीला दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? (2009)
(a) जम्मू–कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) अरूणाचल प्रदेश
Ans :- (b) हिमाचल प्रदेश
12. शिपकीला दर्रा भारत को जोड़ता है (2011)
(a) पकिस्तान से
(b) चीन से
(c) भूटान से
(d) नेपाल से
Ans :- (b) चीन से
13. बारालाचा दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) जम्मू–कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
Ans :- (c) हिमाचल प्रदेश
14. नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? (2008, 06)
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तराखण्ड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
Ans :- (d) सिक्किम
15. बोमडिला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? (2010)
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) अरूणाचल प्रदेश
Ans :- (d) अरूणाचल प्रदेश
16. पुराने जलोढ़ से निर्मित मैदान है (2008, 06)
(a) भाबर
(b) बांगर
(c) तराई
(d) खादर
Ans :- (b) बांगर
17. संसार का सबसे बड़ा डेल्टा है
(a) अमेजन का डेल्टा
(b) गंगा का डेल्टा
(c) मिसीसिपी का डेल्टा
(d) नील नदी का डेल्टा
Ans :- (b) गंगा का डेल्टा
18. छोटा नागपूर का पठार किस राज्य में स्थित है ?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखण्ड
Ans :- (d) झारखण्ड
19. नीलगिरि पर्वत स्थित है (2013, 12, 11)
(a) उत्तर भारत में
(b) पूर्वी भारत में
(c) दक्षिणी भारत में
(d) पश्चिमी भारत में
Ans :- (c) दक्षिणी भारत में
20. ऊटकमण्डलम किस राज्य में स्थित है ? (2015,12)
(a) केरल में
(b) तमिलनाडु में
(c) कर्नाटक में
(d) उत्तराखण्ड में
Ans :- (b) तमिलनाडु में
21. कोंकणा तट कहा जाता है (2007)
(a) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का उत्तरी भाग
(b) पूर्वी समुद्रतटीय मैदान का दक्षिणी भाग
(c) पूर्वी समुद्रतटीय मैदान का उत्तरी भाग
(d) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का दक्षिणी भाग
Ans :- (a) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का उत्तरी भाग
22. मालाबार तट कहा जाता है (2015,08)
(a) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का उत्तर भाग
(b) पूर्वी समुद्रतटीय मैदान का उत्तरी भाग
(c) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का दक्षिणी भाग
(d) पूर्वी समुद्रतटीय मैदान का दक्षिणी भाग
Ans :- (c) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का दक्षिणी भाग
23. कौन सा समुद्र तट कोरोमण्डल तट कहा जाता है ? (2013)
(a) गुजरात का समुद्र तट
(b) केरल के समुद्र तट
(c) तमिलनाडु समुद्र तट
(d) ओडिशा का समुद्र तट
Ans :- (c) तमिलनाडु समुद्र तट
24. लक्ष्द्वीप किस सागर में स्थित है ?
(a) अरब सागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) हिन्द महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) अरब सागर
25. हिमालय की पूर्वी तथा पश्चिमी दुरी कितनी है ?
(a) 2,100 किमी
(b) 2,400 किमी
(c) 2,500 किमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) 2,400 किमी
Bharat ka Bhautik Swaroop Class 9th Objective Question
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply