NCERT Class 9 Geography MCQs Chapter – 1. भारत आकार और स्थिति (Bharat Aakar Aur Sthiti Class 9th Objective Questions)
1. भारत आकार और स्थिति
1. भातर का अक्षांशीय विस्तार है
(a) 7०4’N से 36०6’N
(b) 8०4’N से 37०6’N
(c) 9०6’N से 36०7’N
(d) 90०7’N से 38०4’N
Ans :- (b) 8०4’N से 37०6’N
2. भारत का देशान्तरीय विस्तार है (2014)
(a) 67० 7’E से 97०5’E
(b) 68० 7’E से 97०25’E
(c) 68० 5’E से 97०5’E
(d) 68० E से 97०30’E
Ans :- (b) 68० 7’E से 97०25’E
3. भातरवर्ष का क्षेत्रफल है
(a) 3287263 वर्ग किमी
(b) 3387364 वर्ग किमी
(c) 3080362 वर्ग किमी
(d) 3180664 वर्ग किमी
Ans :- (a) 3287263 वर्ग किमी
4. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(a) 3.7%
(b) 2.4%
(c) 3%
(d) 5%
Ans :- (b) 2.4%
5. भारत के स्थल सीमा की कुल लम्बाई कितनी है ? (2010)
(a) 15200 किमी
(b) 14300 किमी
(c) 13200 किमी
(d) 12300 किमी
Ans :- (a) 15200 किमी
6. द्वीप समूह सहित भारत की तटीय सीमा की लम्बाई है
(a) 7216 किमी
(b) 7516.6 किमी
(c) 7415 किमी
(d) 7616 किमी
Ans :- (b) 7516.6 किमी
7. ‘इन्दिरा प्वॉइण्ट’ स्थित है
(a) लघु अण्डमान में
(b) मध्य अण्डमान में
(c) ग्रेट निकोबार में
(d) कन्याकुमारी
Ans :- (c) ग्रेट निकोबार में
8. भारत का सुदूरतम दक्षिणी स्थान कौन सा है ? (2009)
(a) रमेश्वरम
(b) कवारत्ती
(c) इन्दिरा पवाँइण्ट
(d) कन्याकुमारी
Ans :- (c) इन्दिरा पवाँइण्ट
9. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है (2014)
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान
Ans :- (d) राजस्थान
10. किस राज्य की तटरेखा सबसे लम्बी है (2014)
(a) गुजरात
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) बिहार
(d) गोवा
Ans :- (a) गुजरात
11. भारत की पूर्वी सीमा पर स्थित देश है
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार
Ans :- (d) म्यांमार
12. भारत के दक्षिण में स्थित देश का नाम है
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) म्यांमार
Ans :- (a) श्रीलंका
13. कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती हैं ?
(a) त्रिपुरा
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़
Ans :- (b) उड़ीसा
14. भारत देश किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
(a) दक्षिणी गोलार्द्ध
(b) उत्तरी गोलार्द्ध
(c) उत्तरी गोलार्द्ध और दक्षिणी गोलार्द्ध
(d) पुर्वी गोलार्द्ध
Ans :- (b) उत्तरी गोलार्द्ध
15. कौन सा देश क्षेत्रफल में भारत से बड़ा नहीं है ?
(a) श्रीलंका
(b) रूस
(c) आस्ट्रेलिया
(d) ब्राजील
Ans :- (a) श्रीलंका
16. कर्क रेखा किस राज्य से गुजरती है ?
(a) मेघालय
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) मध्य प्रदेश
Ans :- (d) मध्य प्रदेश
17. इनमें से कौन देश भारतीय उपमहाद्वीप देशों की गिनती में नहीं आता है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) पकिस्तान
(d) बाँग्लादेश
Ans :- (a) चीन
18. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) चीन
Ans :- (a) रूस
19. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है
(a) 4th
(b) 1st
(c) 7th
(d) 8th
Ans :- (c) 7th
20. भारत और श्रीलंका को अलग करने वाली जलसंधि है
(a) पाक जलसंधि
(b) मलक्का जलसंधि
(c) कुक जलसंधि
(d) सुंडा जलसंधि
Ans :- (a) पाक जलसंधि
21. उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, बिहार, प्रश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमाएँ किस देश को छूती है ?
(a) भुटान
(b) नेपाल
(c) म्यांमार
(d) चीन
Ans :- (c) म्यांमार
22. जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात राज्य किस देश के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुडे हुए हैं ?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) पाकिस्तान
(d) बाँग्लादेश
Ans :- (c) पाकिस्तान
23. जनसंख्या के दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) अमेरिका
Ans :- (b) चीन
24. भारत का पश्चिमी बिन्दु कहाँ स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) बिहार
Ans :- (b) गुजरात
25. भारत एवं चीन के बीच की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा का नाम बताईएँ ।
(a) मैकमोहन
(b) विषुवत् रेखा
(c) मकर रेखा
(d) ग्रीनविच रेखा
Ans :- (a) मैकमोहन
Bharat Aakar Aur Sthiti Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply