NCERT Class 9 Geography MCQs Chapter – 3. अपवाह (Apwah Class 9th Objective Questions)
3. अपवाह
1. सिन्धु नदी जल समझौता के तरह भारत इसके कितने भाग का उपयोग कर सकता है ?
(a) 10 %
(b) 20 %
(c) 25 %
(d) 30 %
Ans :- (b) 20 %
2. निम्नलिखित में से कौन सी बड़ी नदी है ? (2011)
(a) गोदावरी
(b) गंगा
(c) कृष्णा
(d) साबरमती
Ans :- (b) गंगा
3. निम्नलिखित में से सबसे लम्बी नदी कौन सी है ? (2013)
(a) यमुना
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) ताप्ती
Ans :- (c) कावेरी
4. ब्रह्मपुत्र नदी को अरूणाचल प्रदेश में किस नाम से जाना जाता है ?
(a) लोहित
(b) सांग्पो
(c) जमुना
(d) दिहांग
Ans :- (d) दिहांग
5. दक्षिण भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा
Ans :- (a) कृष्णा
6. ताप्ती नदी का मुहाना किस समुद्र तट पर है ?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) अरब सागर
(c) हिन्द महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) अरब सागर
7. महानदी भारत के किस राज्य से निकलती हैं ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
Ans :- (a) छत्तीसगढ़
8. निम्नलिखित में से कौन सीनदी अरब सागर में गिरती है ? (2013, 12)
(a) सतलुज
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) दामोदर
Ans :- (c) नर्मदा
9. निम्न में से कौन मीठे पानी की झील है ?
(a) डल झील
(b) नैनीताल
(c) भीमताल
(d) ये सभी
Ans :- (d) ये सभी
10. गंगा कार्य योजना कब आरम्भ की गई थी
(a) 1985 में
(b) 1995 में
(c) 2000 में
(d) 2005 में
Ans :- (a) 1985 में
11. निम्नांकित में से कौन सी जलवाली झील है
(a) वूलर
(b) डल
(c) गोबिंद सागर
(d) सांभर
Ans :- (d) सांभर
12. निम्नांकित नदियों में से कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
(a) तापी
(b) कृष्णा
(c) तुंगभद्रा
(d) दामोदर
Ans :- (a) तापी
13. ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में क्या कहते है ?
(a) जमुना
(b) भागीरथी
(c) कृष्णा
(d) सांगपो
Ans :- (b) भागीरथी
14. नर्मदा का उद्रम किस राज्य से होता है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Ans :- (a) मध्य प्रदेश
15. नागार्जुन सागर नदी परियोजन किस नदी पर है ?
(a) कृष्णा नदी
(b) यमुना नदी
(c) गंगा नदी
(d) गोदावरी नदी
Ans :- (a) कृष्णा नदी
16. भारतीय मरूस्थल की एक महत्तवपूर्ण नदी कौन है ?
(a) नर्मदा नदी
(b) लूनी नदी
(c) यमुना नदी
(d) सतलुज नदी
Ans :- (b) लूनी नदी
17. कौन सी नदी घाटी से होकर बहती है ?
(a) तापी
(b) तुंगभद्रा
(c) महानदी
(d) कृष्णा
Ans :- (a) तापी
18. कौन सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है ?
(a) महानदी
(b) कृष्णा
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी
Ans :- (d) गोदावरी
19. लक्ष्मीसागर झील किस राज्य में स्थित है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखण्ड
Ans :- (b) बिहार
20. बिहार का शोक के नाम से जाने जानी वाली नदी कौन है ?
(a) गंगा
(b) सोन
(c) कोशी
(d) दामोदर
Ans :- (c) कोशी
21. सिंधु जल समझौता किन दो देशों से संबंधित है ?
(a) पकिस्तान भारत
(b) श्रीलंका भारत
(c) बांग्लादेश
(d) भारत चीन
Ans :- (a) पकिस्तान भारत
22. वूलर झील निम्नोकित में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) जम्मू -कश्मीर
(d) राजस्थान
Ans :- (c) जम्मू -कश्मीर
23. निम्न में से कौन प्राकृतिक झील है
(a) चिल्का झील
(b) गोविन्द सागर
(c) हीराकुंड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) चिल्का झील
24. निम्न में कौन सी लवणीय जल वाली झील है ?
(a) डल
(b) वूरल
(c) गोविन्द सागर
(d) सांभर
Ans :- (d) सांभर
25. गंगा नदी पर गाँधी सेतु किस शहर के निकट अवस्थित है ?
(a) गया
(b) पटना
(c) कटिहार
(d) भागलपुर
Ans :- (b) पटना
Apwah Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply